Press "Enter" to skip to content

कोविड-19 टी का महाअभियान अंतर्गत कल इन स्थानों पर होगा टीकाकरण / Shivpuri News

शिवपुरी। कोविड-19 टीका महाअभियान के अन्त‍र्गत 15 सितम्बर मंगलवार को शिवपुरी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों टीकाकरण स्थल निर्धारित किए गए है। उक्त स्थानों पर को-वैक्सीन एवं कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज़ लगाया जाएगा।

शिवपुरी शहरी क्षेत्र हेतु निम्न स्थान निर्धारित किए गए है। जिसमें वार्ड क्रमांक एक कठमई आदिवासी बस्ती एसएएफ बटालियन के सामने ए.बी.रोड शिवपुरी, वार्ड क्रमांक एक पुराना गैस गोदाम कत्थामिल के सामने थीम रोड शिवपुरी, वार्ड क्रमांक चार मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला न्यू ब्लॉक शिवपुरी, वार्ड क्रमांक 8 अनाज मंडी कार्यालय कस्टम गेट के पास अनाज मंडी शिवपुरी में, वार्ड क्रमांक 9 कल्याणी धर्मशाला डिस्टिक हॉस्पिटल के पास शिवपुरी को-वैक्सीन एवं कोवीशील्ड, वार्ड क्रमांक 10 शासकीय प्राथमिक स्कूल पुलिस लाइन पुलिस कंट्रोल रूम के पास शिवपुरी, वार्ड क्रमांक 11 गुरुद्वारा एसबीआई बैंक के सामने गुरुद्वारा चौक शिवपुरी, वार्ड क्रमांक 13 श्रीमती नीलम सोनी का आंगनवाड़ी केंद्र हरिजन बस्ती मनियर शिवपुरी, वार्ड क्रमांक 13 बसंती देवी मार्केट नया बस स्टैंड पोहरी रोड शिवपुरी, वार्ड क्रमांक 14 श्रीमती वर्षा दुबे का आंगनबाड़ी केंद्र कृष्णपुरम कॉलोनी आशीर्वाद हॉस्पिटल के सामने वाली गली में शिवपुरी, वार्ड क्रमांक 15 श्रीमती बीनू सेंगर का आंगनवाड़ी केंद्र लालमाटी शिवपुरी, वार्ड क्रमांक 15 शासकीय प्राथमिक स्कूल शिवपुरी पब्लिक स्कूल रोड फतेहपुर चौराहे के पास शिवपुरी, वार्ड क्रमांक 16 शासकीय प्राथमिक स्कूल पानी टंकी के नीचे बड़ौदी ए बी रोड शिवपुरी, वार्ड क्रमांक 16 श्रीमती गायत्री कुशवाह का आंगनवाड़ी केंद्र मस्जिद के पास गौशाला शिवपुरी, वार्ड क्रमांक 16 शासकीय प्राथमिक स्कूल मदकपुरा शिवपुरी, वार्ड क्रमांक 17 शोभा आहूजा का आंगनवाड़ी केंद्र गांधी पेट्रोल पंप के पीछे तुलसी नगर शिवपुरी शामिल है।

इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 19 शादी घर सुभाष चौक पुरानी शिवपुरी, वार्ड क्रमांक 24 शासकीय प्राथमिक स्कूल मामा के मंदिर के सामने पीएसक्यू लाइन शिवपुरी, वार्ड क्रमांक 25 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजय ट्रैक्टर एजेंसी के पीछे जवाहर कॉलोनी शिवपुरी, वार्ड क्रमांक 26 राधा रमण मंदिर बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी, वार्ड क्रमांक 27 साईं बाबा मंदिर पानी टंकी के पीछे फिजिकल रोड शिवपुरी, वार्ड क्रमांक 31 टूरिस्ट वेलकम सेंटर चिंताहरण मंदिर के पास छतरी रोड शिवपुरी, वार्ड क्रमांक 33 सलमा बानो का आंगनवाड़ी केंद्र पानी की टंकी के पास चीलौद घोसीपुरा शिवपुरी, वार्ड क्रमांक 35 गायत्री मंदिर फिजिकल रोड शिवपुरी, वार्ड क्रमांक 37 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिव मंदिर टॉकीज के पास कमलागंज शिवपुरी, वार्ड क्रमांक 37 पदमा शर्मा का आंगनबाड़ी केंद्र झींगुरा शिवपुरी, वार्ड क्रमांक 38 आंगनवाड़ी केंद्र फक्कड़ कॉलोनी भदैया कुंड रोड शिवपुरी, वार्ड क्रमांक 38 साइंस कॉलेज टीवी टावर के सामने वाला गेट मोहनी सागर कॉलोनी रोड शिवपुरी, वार्ड क्रमांक 39 पदमा शर्मा का आंगनवाड़ी केंद्र आदिवासी बस्ती करौंदी शिवपुरी, वार्ड क्रमांक 39 ओम शांति गुरु आश्रम कत्था मिल के पीछे ठाकुरपुरा शिवपुरी तथा शहरी क्षेत्र में छूटे हुए क्षेत्रों के लिए मोबाइल टीम प्रथम एवं द्वितीय शामिल है। इसी प्रकार शिवपुरी ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी सतनवाड़ा, पीएस स्कूल बड़ागांव, पीएस स्कूल भानगढ़, पीएस स्कूल हातौद, पीएस स्कूल करई, पीएस स्कूल रायचंदखेड़ी, पीएस स्कूल दादौल, पीएस स्कूल ईटमा, पीएस स्कूल पिपरसमां, पीएस स्कूल विलोकलां, पीएस स्कूल दर्राेनी, कांकर शामिल है।

 

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: