Press "Enter" to skip to content

खाद-बीज नहीं मिलने पर किसानाें ने घेरा कृषि विभाग, किया चक्काजाम / Pohari News

 

पोहरी। पोहरी क्षेत्र में किसानों ने खाद-बीज न मिलने को हंगामा कर दिया। किसानों ने बताया कि हमारे खेतों में बुवाई की जाना है लेकि आज तक हमें खाद-बीज नहीं मिला। मामले को लेर किसानों ने चक्काजाम कर दिया।

इसी बीच बहा से निकल रहे कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष शिवांश जैमनी ने स्थति को भांपते हुये पहले किसानों से चर्चा की ,किसानों ने बताया कि हमे सोयाबीन,मुगफली बाजरा का बीज उपलब्ध नही हो रहा हैं किसानों ने आगे बताया कि हम लोग 6 दिन से रोज आ रहे है।

लेकिन बीज नही मिल रहा हैं केबल बीज के बदले मिल रहा हैं केवल आश्वासन इस बात को लेकर कृषि विभाग पर तहसील पोहरी के सामने पोहरी -बैराड़ रोड पर दूरदराज से आये किसान महिलाएं ने रोड पर बैठकर जाम लगा दिया।

इसके बाद कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष भी किसानों के साथ धरने पर सड़क पर बैठ गये रोड के दोनों और लंबा जाम लगभग दो घंटे तक लगा रहा केबल एम्बुलेंस को निकलने दिया।

More from PohariMore posts in Pohari »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: