Press "Enter" to skip to content

करैरा के ग्राम मछावली में बिलरही नदी पर अवैध रूप से हो रहा कोपरा और रेत का उत्खनन

शिवपुरी । करैरा से 12 किमी दूर ग्राम मछावली में बिलरही नदी के किनारे से अवैध रूप से रेत और कोपरा का उत्खनन किया जा रहा है लेकिन इस अवैध उत्खनन पर करैरा का प्रशासन, पुलिस और माइनिंग विभाग कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे हैं या फिर सब इनकी मिलीभगत से हो रहा है इसलिए कार्यवाही करने से बच रहे हैं सभी को दिख रहा है कि प्रति दिन 10 से 20 ट्राली अवैध रूप से रेत और कोपरा का उत्खनन किया जा रहा है और साथ ही इस  बिलरही नदी के पुल पर राहगीरों का निकलना दूभर हो गया है क्योंकि जो अवैध रूप से कोपरा की धुलाई पुल के ऊपर की जा रही है इसलिए पुल पर इतनी मिट्टी और रेत जमा हो गई है कि उस पुल पर से निकलने वाले राहगीरों को बहुत मुशीबत का सामना करना पड़ रहा है मोटरसाइकिलों और चार पहिया वाहन तो बहुत ही मुश्किल से निकल पा रहे हैं और वहां पर मछावली गांव के लोगों का कहना है कि अवैध रूप से रेत और कोपरा का उत्खनन करने वालों के टेक्टर 24 घंटे ही चलते रहते हैं जिससे हमें अपने बच्चों का डर लगा रहता है कि सड़क पर कोई अनहोनी घटना घटित ना हो जाए। पर एक बात समझ में नहीं आती है कि इस अवैध रेत के उत्खनन पर प्रशासन के साथ – साथ पुलिस और माइनिंग विभाग क्यों चुप्पी साधे हुए हैं अगर इनमें किसी भी विभाग की मिलीभगत नहीं है तो फिर कार्यवाही करने से क्यों बच रहे हैं इस अवैध रूप से रेत और कोपरा का उत्खनन करने वालों पर कार्यवाही होनी चाहिए।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: