Press "Enter" to skip to content

स्वतंत्र अभिव्यक्ति से बच्चों की झिझक दूर होती है : बीआरसीसी

स्वतंत्र अभिव्यक्ति से बच्चों की झिझक दूर होती है : बीआरसीसी
विकासखण्ड स्तरीय कहानी उत्सव सम्पन्न
जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तीन-तीन शिक्षक और बच्चे चयनित
Fast Samachar- Khabar Sabse Pahle
कोलारस। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार मंगलवार को जनशिक्षा केन्द्र कोलारस में विकासखण्ड स्तरीय कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले 9 जनशिक्षा केन्द्रों से 27 विद्यालयों के बच्चे एवं 27 शिक्षकों ने सहभागित निभाई। निर्णायक मण्डल द्वारा तीन शिक्षकों एवं तीन बच्चों को जिला स्तरीय कहानी उत्सव के लिए चयन हुआ। निर्णायक मण्डल में बीआरसीसी जीएस गोलिया, बीएसी राजकुमार दोहरे, मावि के प्रअ उदयसिंह मरावी, दामोदर प्रसाद वर्मा तथा दीपक भागोरिया सम्मिलित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में बीआरसीसी जीएस गोलिया ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यालयों में होते रहना चाहिए जिससे बच्चों को अपनी स्वतंत्र अभिव्यक्ति हेतु रूचि उत्पन्न होती है तथा उनकी झिझक दूर होती है। शिक्षाप्रद कहानियों के माध्यम से हम बच्चों को संस्कारवान बना सकते हैं। इनके अलावा बीएस राजकुमार दोहरे ने कहा कि बालसभा के माध्यम से विद्यालयों में एसएमसी सदस्यों, पालकों या दादा दादियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेरणास्पद कहानियां प्रस्तुत कर सकते हैं जिससे छात्र कहानियों का महत्व समझ सकें। प्रत्येक कहानी में कोई न कोई उद्देश्य छुपा रहता है। उसके बारे में बच्चों को समझाना चाहिए। इस अवसर पर जनशिक्षा केन्द्र से चयनित समस्त विद्यालयों के बच्चे एवं शिक्षकों द्वारा बारी-बारी से शिक्षाप्रद कहानियां प्रस्तुत की गईं। जिला स्तरीय कहानी उत्सव के लिए तीन शिक्षकों राजकुमार सिंह चौहान, निर्मल कुमार जैन तथा गोपाल भार्गव का चयन किया गया। इसी प्रकार बच्चों में कु. अंजली जाटव मावि हरिजन बस्ती, निखिल ओझा मावि बालक कोलारस तथा कु. कृष्णा जाट मावि बेंहटा को निर्णायक मण्डल द्वारा चुना गया। इसी दौरान राजकुमार दोहरे द्वारा इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बीएस एमएल चौधरी, सीएसी साजिद हुसैन, राजेश सोनी, गब्बर सिंह जाटव, दीपक भार्गव, देवेन्द्र कौशल, संतोष बंसल, शिवसिंह धाकड़, मनोज कुमार कोली, रघुवीर पाल, अविनाश भार्गव, लता पाल, अनिल सरीन, सुनील गौड, कमरलाल कुशवाह आदि उपस्थित थे। कहानी प्रतियोगिता के अंत में बीआरसीसी गोलिया द्वारा चयनित प्रतिभागियों को पुरूस्कृ़त किया गया तथा कहानी उत्सव में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को आगे और अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही सभी को स्वल्पाहार भी कराया गया।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: