Press "Enter" to skip to content

महाविद्यालय मार्ग का अध्यक्ष एवं पार्षद ने किया लोकार्पण

महाविद्यालय मार्ग का अध्यक्ष एवं पार्षद ने किया लोकार्पण 
वर्षो से पडा खस्ताहाल मार्ग आवागम के लिए हुआ सुगम
अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद अथक प्रयासो से हुआ रोड निर्माण 
Displaying 5 shiv 8.jpg
कोलारस-कोलारस नगर के वार्ड क्रमांक 1 में रोड की समस्या को लेकर अध्यक्ष एवं पार्षद प्रयास करते रहे जन समस्याओ को गंभीरता से देखते हुये। रोड निर्माण के लिए कदम आगे बडाया और डामर रोड का निर्माण कार्य हो चुका है। जिसका लोकार्पण गत रोज नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा संपन्न हो चुका है।  कोलारस नगर परिषद क्षेत्र के भौगोलिक क्षेत्रफल के लिहाज से सबसे बडे बार्ड क्रमांक एक के लोग बीते कई दसको से रोड की समस्या से जूझ रहे थे। उक्त मार्ग पर निवास करने बाले परिवार वारिश के दौरान अपने घरो तक पहुंचने के लिए परेशान होते थे। वार्ड क्रमांक 1 के लोगो को नगर परिषद चुनाव के दौरान पार्षद राजकुमार भार्गव ने उक्त रोड का निर्माण करने का आश्वासन दिया था। किन्तु नगर परिषद कांग्रेसी एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के कारण उक्त सडक के निर्माण में काफी पेच आने के कारण उक्त रोड का निर्माण प्रारंभ होने में काफी लम्बा समय लगा। भार्गव ने कहा कि वार्ड के लोगो की समस्या के लिए मैं बार बार प्रदेश सरकार को पत्र एवं नगर परिषद की बैठको में उक्त मार्ग का प्रस्ताव रखता रहा। वार्ड के लोगो की रोड की समस्या मेरे सामने गंभीर चुनोती थी। आखिरकार नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे एवं वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद राजू भार्गव के प्रयास सफल हो गये और महाविद्यालय रोड का कार्य प्रारंभ होकर चार दिवस में पूर्ण कर लिया गया। इस मार्ग की लागत 18 लाख बजट के रूप में स्वी$कृत हुआ। जिससे रेस्टहाऊस से लेकर राई रोड को डम्मर मार्ग से जोड दिया गया। करीब 1 किमी की यह रोड स्थानिय निवासीयो से लेकर आम राहगीरो को सुखद शावित होगी। महा विद्यालय मार्ग पर निवास करने बाले लोगेा को निसंदेह राहत की सांस मिली है। इस अविशर्मिणिय कार्य को वार्ड वासियो को चिंतन में रखना चाहिये। गत रोज रोड निर्माण पूर्ण होने के उपरान्त लोकार्पण का कार्य नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, सीएमओ प्रतिभा सिंह, वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद राजकुमार भार्गव समस्त पार्षदगण एवं नगर परिषद कर्मचारीगण, वार्ड वासी के अलावा पत्रकारगण भारी संख्या मे उपस्थित थे। इनके बीच में लोकार्पण का कार्य संपन्न हुआ। 
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: