Press "Enter" to skip to content

आबकारी कार्यवाही से परेशान शराब ठेकेदार

इंस्पेक्टर को मिल रहीं हैं धमकियां
शिवपुरी। हाल ही में आबकारी इंस्पेक्टर द्वारा अवैध रूप से शराब में लिप्त कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही मुख्यत: सतनवाड़ा क्षेत्र में की जा रही है। इसी क्रम में आज ग्राम धौलागढ़ में दबिश देकर एक घर में अवैध रूप से रखी 14 पेटी ब्लैक फोर्ट बीयर शराब पकड़ी गई, जिसकी कीमत हजारों में है। बताया जा रहा है जिस घर से शराब पकड़ी गई है उस घर में आरोपी किरायेदार था। सूत्रों की मानें तो आबकारी विभाग की कार्यवाही सूचना उसके पास पहले से ही आ गई जिससे वह फरार होने में सफल हो गया। बताया तो यहां तक जा रहा है कि आबकारी इंस्पेक्टर संदीप लोहानी द्वारा जिस अंदाज में कार्यवाही की जा रही है उसी से परेशान शराब ठेकेदार द्वारा उन्हें एसएमएस करके धमियां दी जा रही है, साथ ही आबकारी इंस्पेक्टर पर झूठे प्रकरण में फंसाने और रिश्वत के आरोप जैसी शिकायतें भी की जा रही हैं। बताना मुनासिब होगा कि इससे पहले 1 व 2 फरवरी को आबकारी इंस्पेक्टर लगातार कार्यवाही की थीं। इस दौरान मोटर साइकिल पर दो आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की थी और इनके कब्जे से लगभग देशी प्लेन मदिरा एवं माल्ट मदिरा जप्त की है जिसकी कीमत 13600 रूपए थी। आरोपीगणों को आबकारी विभाग के दस्ते ने आरोपियों एवं मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 15 एमबी 1424 को पुलिस अभिरक्षा में दे दिया था। कार्यवाही करने में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त शिवपुरी संदीप लुहानी, राजेन्द्र सिंह कौरव मुख्य आरक्षक, जगदीश, काशीराम, शीतल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आबकारी इंस्पेक्टर का कहना है कि हमारे द्वारा उक्त कार्यवाही को लगातार जारी रखा जाएगा और किसी भी हालत में अवैध शराब कारोबारियों पर लगाम कसी जाएगी जो भी अवैध शराब का कारोबार करता मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। आबकारी विभाग की इस कार्यवाही से बौखलाए अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है और इसी के कारण कार्यवाही से बचने के लिए तमाम हथकंड़े अपना रहे हैं।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: