Press "Enter" to skip to content

क्षेत्रीय विधायक केपी सिंह का जनसंपर्क आज से

क्षेत्रीय विधायक केपी सिंह का जनसंपर्क आज से 
सात दिवसीय दौरे पर गांव-गांव जाकर सुनेंगे लोगों की समस्यायें
Displaying kp singh.jpg
खनियांधाना। क्षेत्रीय विधायक के.पी. सिंह कक्काजू का अपने विधानसभा क्षेत्र पिछोर। खनियांधाना का सात दिवसीय  दौरा 11 दिसंबर से शुरू हो रहा है जिसमें वह गांव-गांव जाकर लोगों की समस्यायें सुन कर उनका निराकरण करायेंगे खनियाँधाना ब्लाँक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. सलीम खान एवं दिनेश कुमार झा प्रवक्ता द्वारा बताया गया कि  क्षेत्रीय विधायक के.पी. सिंह कक्काजू का दौरा दिनाँक 11-12-016 रविवार को हीरापुर के आदिवासी मो. मे दोप.12 बजे, मुहारी कलाँ राधा कृष्ण मंदिर में दोपहर 1 बजे., ग्राम बसाहर  मे माता  मदिर पर दोप. 2 बजे, ग्राम रजावन में स्कूल के पास दोप. 3 बजे, ग्राम अमरपुर ललन मे आदिवासी मोहल्ला  पर शाम 4 बजे, इसी प्रकार दिनाँक 12 दिसंबर सोमवार को पिछोर डाँक बँगला पर आमजन से भेंट करेंगें। दिनांक 13 दिसंबर मंगलवार को ग्राम क्यांरा में अथाई पर दोप. 12 बजे, ग्राम पचगुल्ला मे अथाई पर दोप. 1 बजे, ग्राम विजयपुर मे अथाई पर दोप. 2 बजे , ग्राम नयागाँव मे अथाई पर दोप. 3 बजे, ग्राम पहाडपुर मे अथाई पर शाम 4 बजे, दिनांक 14 दिसंबर बुधवार को ग्राम छिरेंटा मे अथाई पर दोप. 12 बजे, ग्राम भोंरट मे अथाई पर दोप. 1 बजे, ग्राम टालापहाडी मे अथाई पर दोप. 2 बजे, ग्राम खजरा मे अथाई पर दोप.3 बजे , ग्राम देवरी मे अथाई पर शाम 4.बजे , दिनांक 15 दिसम्बर गुरूवार को ग्राम हरपालपुरा मे अथाई पर दोप. 12 बजे, ग्राम नोहरा मे अथाई पर दोप. 1बजे , ग्राम भरतपुरा मे अथाई.पर दोप. 2.बजे, ग्राम रिछाई मे आदिवासी मोहल्ला  मे दोप. 3 बजे., ग्राम कफार मे अथाई पर शाम 4 बजे, दिनांक 16 दिसंबर शुक्रवार को ग्राम विजरावन में स्कूल के पास दोप. 12 बजे , ग्राम पिपरा मे अथाई पर दोप. 1 बजे , ग्राम पोटा मे अथाई पर दोप. 2 बजे , ग्राम ममरोनी मे अथाई पर दोप. 3 बजे , ग्राम टपरियन ममरोनी अथाई पर शाम 4 बजे, दिनांक 1।-12-016 शनिवार को ग्राम रेडी मे स्कूल के पास  दोप. 12बजे, ग्राम चमरौआ मे पंचायत भवन पर दोप. 1 बजे ,ग्राम राजनगर मे अथाई पर दोप. 2 बजे , ग्राम राजपुर मे अथाई पर दोप. 3 बजे , ग्राम बामौर खुर्द मे स्कूल के पास शाम 4 बजे  पहुंचेगें। ब्लाँक काँग्रेस कमेटी ने सभी स्थानीय जनता से आह्वान किया है कि निश्चित स्थान  एवं समय पर पहुँचकर क्षेत्रीय विधायक को समस्याओं से अवगत व निराकरण करायें।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: