Press "Enter" to skip to content

बजरंग दल बैराड़ द्वारा आवारा पशुओं को लगाए रेडीमेड / Bairad News

 

बैराड़। बैराड़ मे़ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड बैराड़ के कार्यकर्ताओं ने आवारा पशुओ़ की सुरक्षा के लिये उन्हें रेडिएम लगाए ग़ए।

गुरूवार को रात्रि 9 बजे बजरंग दल गौ रक्षा प्रमुख के नेतृत्व में बजरंग दल प्रखंड बैराड़ द्वारा रोड़ पर घूमने बाली गौ माताओं व पशुओं को रेडिएम लगाए गए नगर में आवारा पशु जो सड़क पर घूमते है जिससे दुर्घटना एवं पशु दुर्घटनाए होने की आशंकाए रहती है इसलिए संगठन द्वारा ऐसे चयनित पशुओं को रेडियम बांधने का कार्य किया गया। जिससे ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके एवं हमारी गौ माता सुरक्षित रह सके। इस अबसर पर विश्व हिंदू परिषद मंत्री अंकित गुप्ता, बजरंग दल प्रखंड संयोजक प्रिन्स प्रजापति, सह संयोजक विवेक जैमनी,सह संयोजक ललित मुदगल,नगर अध्यक्ष रानू मुदगल,गौ रक्षा प्रमुख राजू परिहार,शुशील तिवारी,महाविद्यालय प्रमुख गौरव जैमनी,मिलन प्रमुख अमन पाराशर सहित एक दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!