Press "Enter" to skip to content

बैराड़ नगर परिषद की जलआवर्धन योजना अंतर्गत नामांकित उन्मुखीकरण क्षमता निर्माण प्रशिक्षण / Bairad News

बैराड़। नगर परिषद मैं एशियन डेवलपमेंट ADV बैंक द्वारा वित्त पोषित मध्य प्रदेश शहरी सेवा उन्नयन कार्यक्रम एमपी MPUSIP के अंतर्गत बैराड़ नगर परिषद जलआवर्धन योजना में जन सहभागिता एवं जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नगर स्तर पर स्वयंसेवकों प्रेरकों का चयन किया गया है। चिन्हित प्रेरकों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड की परियोजना क्रियावन इकाई ग्वालियर एवं नगर परिषद बैराड़ के संयुक्त तत्वाधान में हुआ जिसमें बैराड़ नगर परिषद के सभी महिला प्रेरकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में बैराड़ नगर परिषद जलआवर्धन योजना अंतर्गत प्रस्तावित घटकों की जानकारी के साथ-साथ जलआवर्धन योजना में प्रेरकों की जानकारी दी गई।

इसके अलावा मासिक प्रगति प्रतिवेदन तैयार करने की विधि एवं डाटा संग्रहण प्रक्रिया दस्तावेजीकरण आदि की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। नगर परिषद की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई प्रशिक्षण में MPUDC एवं MPUSIP की जानकारी मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के सामुदायिक विकास अधिकारी उमेश कुमार सिंह ने दी। परियोजना अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की तकनीकी जानकारी ललित( सिविल अभियंता)पी आई यू एवं कमलेश वर्मा ने दी प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागियों के प्रश्नों एवं शंकाओं का समाधान उपरांत प्रशिक्षण संपन्न हुआ प्रशिक्षण में सभी प्रेरकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान पप्रशिक्षण शालू त्रिवेदी, श्रीमती प्रियंका शर्मा, परियोजना का निर्माण कार्य रियानवटर टेक प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता की ओर से ईएचएस काऐम अली , राजकुमार चौरसिया नगर परिषद की ओर से दीपक बना पर संजय गुप्ता प्रखर गुप्ता आदि ने भाग लिया।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: