Press "Enter" to skip to content

झोपड़ी में आग लगने से जिंदा जला बुजुर्ग, पत्नी भी झुलसी / Bairad News

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के गाँव बूढ़दा में सोमवार की रात करीब 2 बजे अज्ञात कारणों के चलते एक झोपड़ी में आग लग गई.इससे झोपड़ी में सो रहे वृद्ध दंपत्ति में से पति की आग में जलने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि पत्नी के हाथ आग से झुलस गए हैं. गोवर्धन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल महिला को इलाज के लिए बैराड़ अस्पताल में भर्ती कराया वहीं बुजुर्ग व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भिजवाया.

 

जानकारी के अनुसार गोवर्धन थाना क्षेत्र के बूढ़दा आदिवासी बस्ती के निवासी श्यामा पिता जिग्गू आदिवासी उम्र 75 साल अपनी पत्नी किंती आदिवासी के साथ झोपड़ी में रहते थे.वो पैरालाइसिस का शिकार था. सोमवार की रात करीब 2:00 बजे गोवर्धन थाना पुलिस गश्त पर बूढ़दा गांव पहुँची तो देखा कि आदिवासी बस्ती में एक झोपड़ी में से आग की लपटें उठ रही थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों को एकत्रित कर आग बुझाने का प्रयास किया और फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना दी. जिस पर फायरबिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया. लेकिन तब तक झोपड़ी में सो रहे बुर्जुग श्यामा आदिवासी की आग में जलने से दर्दनाक मौत हो गई. इस आग की चपेट में आने से श्यामा आदिवासी की पत्नी किंती आदिवासी उम्र 65 के हाथ आग से झुलस गए. जिसे पुलिस ने इलाज के लिए बैराड़ अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है.पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: