Press "Enter" to skip to content

अपना घर आश्रम में प्रभुजी सेवा कर लायन्स क्लब साउथ ने वर्ष 2020-21 का किया समापन / Shivpuri News

आज डॉक्टर्स व सीए डे पर सम्मान समारोह कर नवीन टीम को सौंपा जाएगा दायित्व

शिवपुरी- कोविड-19 के दौर में भी शासन की गाईड लाईन का पालन करते हुए वर्ष 2020-21 का सफल कार्यकाल लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ के अध्यक्ष ला.राकेश जैन प्रेमस्वीट्स, सचिव सौरभ सांखला, कोषाध्यक्ष कृष्णमोहन अग्रवाल बंटी सहित लायनेस क्लब साउथ अध्यक्षा श्रीमती सीमा गोयल, सचिव श्रीमती प्रियंका भार्गव व कोषाध्यक्ष श्रीमती आनंदिता गांधी का रहा जिन्होंने पूरे वर्ष एक ओर जहां ऑनलाईन कार्यक्रम किए तो वहीं दूसरी ओर शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और कोविड-19 के दौर में मास्क, सेनेटाईज, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, एम्बुलेंस आदि जनसुविधाओं की व्यवस्थाओं में लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ ने अहम योगदान दिया। आज अपने वर्ष 2020-21 के सेवा कार्यकाल समापन भी शहर के मनियर स्थित अपना घर आश्रम में पहुंचकर यहां प्रभुजियों की सेवा कर समापन किया गया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी व सदस्यों की वैवाहिक वर्षगांठ का अवसर भी यहां देखने को मिला जिस पर समस्त लायन्स व लायनेस क्लब साथियों ने उन सभी लायन्स साथियों के वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनाऐं देते हुए एक-दूसरे को माला-पहनाकर उन्हें विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाऐं दी तो वहीं मिष्ठान खिलाकर एक-दूसरे का मुंह भी मीठा कराया। इस दौरान सेवा कार्य करते हुए यहां वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर वरिष्ठ सदस्य लायन पी.डी.सिंघल ने जहां आज के पूरे आयेाजन की सहयोग राशि स्वरूप भोजन व्यवस्था करने का जिम्मा लिया तो वहीं लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष राकेश जैन ने अपने विवाह वर्षगांठ के अवसर पर 1000 रूपये की राशि दान कर इस पुण्य कार्य में योगदान दिया। साथ ही संस्था सचिव कृष्णमोहन अगव्राल के द्वारा 100 साबुन भी यहां प्रभुजियों के लिए स्वयं की ओर से भेंट किए गए। इसके अलावा लायन्स क्लब लायन रवि पोद्दार द्वारा दिनाक 1 जुलाई के संपूर्ण भोजन तो वहीं दूसरी ओर लायन बृजेश गोयल के द्वारा दिनाक 2 जुलाई के सम्पूर्ण भोजन का लाभ लिया गया।  इस अवसर पर लायन्स क्लब साउथ के सचिव सौरभ सांखला ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया और बताया कि अब से वर्ष 2021-22 की नवीन शुरूआत भी कल 01 जुलाई से होने जा रही है जिसमें सत्र समापन के दौरान यहां नवीन कार्यकारिणी टीम का माल्यार्पण कर स्वागत और पदभार सौंपा जाएगा तो वहीं 01 जुलाई डॉक्टर्स एवं सीए.डे के अवसर पर लायन्स व लायनेस क्लब के चिकित्सकों व सीए मेम्बरों का स्वागत सम्मान स्थानीय होटल स्टार गोल्ड में रात्रि 8 बजे से किया जाएगा। जहां नवीन टीम को अपने सेवा कार्यकाल की शुरूआत के लिए यहां सम्मान कर उन्हें पदभार भी सौंपा जाएगा। समस्त लायन्स व लायनेस क्लब साउथ के पदाधिकारी व सदस्यों से आग्रह किया गया है कि 01 जुलाई को स्टार गोल्ड होटल में आयोजित डॉक्टरर्स-सीए डे कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होकर आयोजन को सफल बनाऐं।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: