शिवपुरी| पशु क्रूरता प्रकरण में चार साल से फरार युवक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। युवक राजू पुत्र पंचम प्रजापति निवासी अशोकनगर हाल निवास बदरवास को रन्नौद थाना पुलिस ने घर से पकड़ लिया। दरअसल युवक नाशिक तरफ रह रहा था। होली पर घर आने का पता चलते ही पुलिस ने जाकर धर
दबोचा।