
शिवपुरी|मायापुर के बादली गांव में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि दो सप्ताह पहले पत्नी से मामूली विवाद पर झगड़ा हो गया और पत्नी मायके चली गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
बलवीर (30) पुत्र रामप्रसाद जाटव निवासी बादली ने रविवार को फांसी लगाकर जान दे दी है। झगड़े के बाद पत्नी मायके चली गई। बलवीर गांव के सुरेंद्र यादव व शिशुपाल यादव के खेत पर बटाई से जमीन करता था और वहीं रहता था। खेत पर ही बलवीर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।