
शिवपुरी। खेल और युवक कल्याण विभाग द्वारा जिला खेल परिसर में आयोजित किए जा रहे अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को जयपुर और मप्र राज्य क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। जयपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रनों का लक्ष्य दिया। मप्र राज्य अकेडमी की टीम 88 रन पर ऑल आउट हो गई। मैच जयपुर ने 50 रनों से जीत लिया।
फाइनल मैच में जयपुर ने टॉस जीत और पहले बल्लेबाजी कर 19 ओवर 5 बॉल में 138 रन बनाकर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मप्र राज्य क्रिकेट आदमी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पूरी टीम 19.4 ओवर में 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
दूसरी बार आयोजित इस टूर्नामेंट की विजेता जयपुर टीम को 1 लाख रुपए नगद और उप विजेता मप्र क्रिकेट अकेडमी को 75 हजार रुपए का पुरस्कार मिला है। वहीं शिवपुरी अकेडमी के अतुल मैनेज ऑफ द सीरीज रहे, गेल इंडिया की ओर से 25 हजार का इनाम दिया गया। वहीं सेमीफाइनल के लिए अतुल कुशवाह व रोहित खिचड को 5-5 हजार रुपए का चेक दिया गया।
सभ्य गुर्जर मैन ऑफ द मैच
जयपुर की ओर से नरेंद्र सिंह तोमर ने 9 बॉल में 19 रन, कुनाल गोस्वामी ने 25 बॉल में 19 रन, सूरज आहूजा ने 10 बॉल में 15 रन, चपरवाल ने 20 बॉल में 29 रन बनाए। मप्र राज्य क्रिकेट अकादमी के प्रांजुल पुरी ने 3 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट, अतुल कुशवाह ने 2 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए।
अकादमी की ओर से लखन पटेल ने 7 बॉल पर 11, सुमित कुशवाह ने 43 बॉल में 36 रन बनाए। जयपुर की ओर से गेंदबाज सभ्य गुर्जर ने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट और मैन ऑफ द मैच रहे। जयपुर टीम के अशोक सिंह ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए।