भौंती/ थाना क्षेत्र के बामौर डामरौन में चार लोगों ने
बिजली कंपनी के जेई की मारपीट कर दी। पुलिस ने जेई की रिपोर्ट पर
संबंधितों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित मारपीट की धाराओं
में मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर सुमित (36) पुत्र जीपी वर्मा ने शुक्रवार को भौंती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जेई सुमित का कहना था कि वे टीम के साथ बकाया वसूली करने के लिए निकले थे। शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे बामौर डामरौन गांव में एक किसान ने मोटर पंप का बिल जमा नहीं किया था। इसके बावजूद वह दूसरा पंप चोरी से चला रहा था।
जेई ने जैसे ही मोटर पंप जब्ती में लिया तो गांव के मुलायम जाटव, अर्जुन जाटव, लालराम जाटव, साबी जाटव ने आकर विरोध शुरू कर दिया। चारों ने मिलकर सुमित वर्मा की मारपीट कर दी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट संबंधी धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। हालांकि चारों आरोपी अभी पकड़े नहीं गए हैं।