शिवपुरी/ 11 के.व्ही. सोनचिरैया, झांसी तिराहा फीडर एवं 33 के.व्ही.जसराजपुर पर 17 फरवरी को आवश्यक रख-रखाव के कार्य किए जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही. सोनचिरैया फीडर पर 17 फरवरी को प्रातः 07.30 बजे दोपहर 02 बजे तक करोंदी, दर्पण कालोनी, ग्वालियर वायपास के आसपास आदि क्षेत्र एवं 11 के.व्ही. झांसी तिराहा फीडर पर प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक राजेश्वरी रोड, सावरकर कालोनी, महल कालोनी, कृष्णपुरम, तुलसी नगर, खेडापति कालोनी एवं आदर्श नगर से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही.जसराजपुर फीडर पर प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र जसराजपुर, सिरसौद एवं ठर्रा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।