शिवपुरी। एसपी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं एएसपी प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी करैरा जीडी शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में नशे का व्यापार करने वाले लोगों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है, 3 फरवरी को ग्राम नरौआ में लगभग 15 लाख कीमत की अफीम की फसल विधिवत जप्त की गई थी। थाना प्रभारी सीहोर एवं उनकी टीम द्वारा उक्त मामले में फरार दो आरोपियों को 17 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सीहोर उनि. रामराजा तिवारी एवं उनकी पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।