
शिवपुरी। सिरसौद थाना क्षेत्र में एक आदिवासी पिता द्वारा अपनी ही 14 साल की नाबालिग बेटी से गलत काम करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित बेटी के बयानों के बाद कुकर्मी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
अमरखोआ गांव से टीबी की मरीज आदिवासी मां अपनी 14 सल की नाबालिग बेटी के साथ सिरसौद थाने पहुंची। महिला ने अपने पति पर बेटी के संग मारपीट का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने मामला को गंभीरता से लिया। गांव के सरपंच से बातचीत की तो पता चला कि मामला कुछ और ही है।
महिला आरक्षक ने बच्ची को भरोसे में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि 23-24 मार्च की रात बहसी पिता ने अपनी टीबी की मरीज पत्नी कमरे में बंद कर दिया और 14 साल की बड़ी बेटी को बाहर लेे जाकर गलत काम किया। इसके बाद बेटी को डरा धमकाकर शांत करा दिया। पुलिस ने पिता के खिलाफ धारा 376 सहित पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।