शिवपुरी। खबर कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां सुबह कृषि उपज मंडी प्रांगण में एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले को लेकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसडीओपी सहित पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल की जांच-पड़ताल की। जांच के दौरान पता चला कि युवक का नाम हरिराम जाटव निवासी पोहरी है और वह मंडी में मजदूरी का कार्य करता था।