शिवपुरी। सिरसौद के कुंवरपुर गांव में आपसी विवाद के चलते एक युवक पर दो लोगों ने कट्टे से फायर कर दिया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक सोनेराम (28) पुत्र परमानंद परिहार निवासी कुंवरपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 3 फरवरी की रात 8.30 बजे शिवसिंह जाटव की दुकान पर बैठा था। तभी पूर्व सरपंच भूरा परिहार, भूरा सरदार और कुलदीप सरदार आ गए। दो-तीन दिन पहले भूरा परिहार से मुंहवाद हो गया था।
इसी को लेकर भूरा आकर झगड़ा करने लगा। कुलदीप भी उसका साथ देने लगा। भूरा परिहार ने कट्टे से फायर किया तो सोनेराम झुक गया और गोली पटिया में लगकर निकल गई। फिर कुलदीप ने पहला फायर किया, जो शटर में लगा और दूसरा फायर हवा में कर दिया। सोने राम दुकान की गली से होकर भाग गया। तीनों भी बाइक से भाग गए। पुलिस ने भूरा परिहार, भूरा सरदार और कुलदीप सरदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।