शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम मोहनगढ़ में एक युवक ने सरपंच पति की बाइक में आग लगा दी। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहनसिंह चौहान निवासी मोहनगढ़ वल्लू पाल के घर के पास बने स्कूल की जमीन पर कब्जा कर रहा था। मामले की जानकारी जैसे ही सरपंच सीमा पत्नी अवधेश को लगी तो वह मौके पर अपने पति के साथ पहुंची और युवक को कब्जा करने से मना किया। जिस पर युवक भड़क गया और गाली-गलौंज करते हुए सरपंच पति की बाइक में आग लगा दी और जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।