खानियांधाना/ क्षेत्र के ग्राम मुहारीकलां में शनिवार को दिन के समय एक घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस आगजनी में घर में रखी टीवी, फ्रिज कूलर सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया है।
राम सिंह पुत्र बारे लाल लोधी निवासी मुहारीकलां ने पुलिस को बताया कि अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से घर में रखा फ्रिज, टीवी, कूलर, 3 क्विंटल गेहूं सहित कपड़े व अन्य राशन का सामान जल गया है।
आगजनी में 40 हजार रुपए के नुकसान का आंकलन है। घर में आग लगने से पूरा परिवार रोता नजर आया। पड़ोसियों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। सूचना पर बीट प्रभारी एसआई अरविंद सिंह राजपूत मौका मुआयना करने पहुंचे। बाद में पटवारी नंदराम आदिवासी ने भी आकर पंचनामा बनाया।