शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र क तहत आने वाले ग्राम में एक पड़ोसी में अपनी ही पड़ोसन के घर में घुसकर छेड़़छाड़ कर दी। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर उक्त युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। file photo
मिली जानकारी के अनुसार बदरवास के ग्राम में रहने वाली महिला ने बताया कि बीते रोज वह घर पर अकेली थी। रात के समय वह अपनी टपरिया में सो रही थी तभी रात 11 बजे के करीब पड़ोस में रहने वाला युवक आया और दरवाजा खोलकर अंदर घुस गया और जबरदस्ती करने लगा। महिला के शोर करने पर युवक वहा से भाग गया। घटना के अगले दिन महिला थाने आई और युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया।