शिवपुरी। जेसीआई किरण के द्वारा पोलो ग्राउंड पर साइकिलिंग टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा है। यह आयोजन दो केटेगरी में होगा जिसमें पहली केटीगरी में 5 से 15 साल के बच्चे भाग ले सकेंगे जबकि दूसरी केटेगरी में 16 से 25 साल के युवक व युवतियां भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में विजेता को एक स्टाइलिश साइकिल, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतियोगी को मेडल और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। जेसीआई के प्रेसीडेट यशवंत गुप्ता व सोम्या गुप्ता ने बताया कि शुरू के 100 पार्टिसिपेंट्स के लिए लकी ड्रॉ रखा गया है जो भ्ज्ञी सबसे पहले टॉप हंड्रेड में आएगाउसको लकी ड्रॉ रखा है जो भी सबसे पहले टॉप हंड्रेड में आएगा उसको लकी ड्रॉ में शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले को कम से कम स्पीड में साइकल चलानी होगी। जीतने वाले को उसी समय चीफ गेस्ट के द्वारा सम्मानित किया जाएगा
रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए इन नंबर पर संपर्क करें 8269183954(ngo no),9340474445,9179535291,9617877218,9300026174
वहां पर एंट्री 8:00 a.m पर बंद हो जाएगी इसलिए जल्दी आने की कोशिश करें।
आपके रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही आपको कूपन दिए जाएंगे।
Registration fees- 50Rs per candidate
Time:- 7:00 a.m
Date:- 28 feb (Sunday)
27 feb को रात 12:00 बजे सभी रजिस्ट्रेशन एंट्रीज बंद कर दी जाएंगी।
Google pay, phone pay,paytm or cash किसी भी तरह से कर सकते हैं।
किसी भी जानकारी के लिए आप दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।