
शिवपुरी/ राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 27 फरवरी को शिवपुरी आएंगे। इस दौरान वह स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 फरवरी को ग्वालियर से प्रस्थान कर रात्रि 10.20 बजे शिवपुरी आएगें। स्थानीय कार्यक्रम एक विवाह समारोह में सम्मिलित होने के उपरांत रात्रि 10.45 बजे बोम्बे कोठी रवाना होंगे। 28 फरवरी को प्रातः 10 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक सर्किट हाउस शिवपुरी में आमजन से चर्चा करेंगे। इसके उपरांत म्याना के लिए रवाना होंगे।