शिवपुरी। रोटरी क्लब सदैव से कुछ नया करता रहा है। उसी क्रम में संगीत में अपना हुनर रखने वाली प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक मंच प्रदान करने जा रहा है।
रोटरी क्लब अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी व सचिव विकास अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया है कि आगामी 26 फरवरी को रोटरी क्लब शिवपुरी एक ग्वालियर,गुना,शिवपुरी डिवीजन का रोटरी सिंगिंग स्टार संगीत के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले सभी युवाओं को एक मंच देकर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ये कार्यक्रम करने जा रहा है। जिसमें ऑनलाइन भी अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है,,इसमें ग्वालियर गुना रीजन से आने वाले प्रतिभागियों का ऑडिशन 21 फरवरी रविवार को व शिवपुरी रीजन से आये प्रतिभागियों का ऑडिशन 22 फरवरी सोमवार को बाहर से आये प्रसिद्ध संगीतज्ञों द्वारा लिया जायेगा। ग्राड फिनाले 26 फरवरी को रहेगा। जिसमें जी टीवी के प्रसिद्ध टेलेंट शो, सा रे गा मा 2019 की विजेता इशिता विश्वकर्मा भी प्रोग्राम में शिरकत करेंगी।