शिवपुरी। हवाई पट्टी के पास झांसी रोड पर गुरुवार की शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर बैठे तीन युवकों में से एक घायल हो गया है, जबकि दो अन्य युवकों को भी मामूली चोटें बताई जा रहीं हैं।
बिना नंबर की कार से हादसे के बाद घायलों को निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। नरवर के ठेकेदार पवन जैन ने बताया कि हाल ही में बलेनो कार खरीदी है जिसके नंबर अभी नहीं आए हैं। कार उनका भतीजा चला रहा था और बेटा बैठा हुआ था। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है, जिसके फुटेज भी सार्वजनिक हो गए हैं।