शिवपुरी। दया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आईटीआई रोड पुरानी शिवपुरी में चोरों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार आईटीआई रोड पर रहने वाले युवक ने बताया कि 26 जनवरी को उसके बाइक घर के बाहर खड़ी हुई थी जब अगले दिन वह जगह और घर के बाहर आया तो देखा कि बाइक रखे हुए स्थान पर नहीं है।जिस पर अपने आसपास पूछताछ की लेकिन बाइक का कहीं कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद वह थाने आया और मामले में बाइक चोरी का केस दर्ज करवाया।