शिवपुरी। फिजिकल
थाना क्षेत्र के ग्वालियर बायपास रोड स्थित लश्करी का बगीचा के पास विवाद
के चलते मां-बेटे ने मिलकर युवक के साथ मारपीट की जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस की जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय फरियादी मनीष कुशवाह पुत्र कैलाश
कुशवाह निवासी 11 नंबर कोठी लश्करी का बगीचा के पिता विगत 31 दिसंबर को पास
में रहने वाले भूरा धाकड़ को अपनी बाइक की किस्त जमा कराने के लिए साथ ले
गए और लौटने में देर हो गई। रात को जब वह वापस लौटे तो भूरा धाकड़ की पत्नी
कमलेश और बेटा गोलू धाकड़ गाली देने लगे। जब फरियादी ने गाली देने से मना
किया तो दोनों ने मिलकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। शुक्रवार को
थाने पहुंचे फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला
दर्ज कर जांच में लिया।