शिवपुरी/ 11 के.व्ही.झांसी तिराहा, इमामबाड़ा, जवाहर कालोनी, नीलघर चैराहा, इन्डस्ट्रियल एरिया गुना नाका, खेड़ापति, लुधावली फीडर एवं 33 के.व्ही.टीला फीडर पर 09 जनवरी को आवश्यक रख-रखाव के कार्य किए जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही. होमगार्ड फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक राघवेन्द्र नगर, झांसी तिराहा, इमामबाड़ा, जवाहर कालोनी, अम्बेडकर कालोनी, पुरानी शिवपुरी, गोविंद नगर, दीनदयाल पुरम, तारकेश्वरी कालोनी, नीलघर चैराहा, महल कालोनी, खेडापति कालोनी, आदर्श नगर, तुलसी नगर, कृष्ण पुरम कालोनी, गुरूद्वारा, राजेश्वरी रोड, वर्मा कालोनी, गौशाला एवं लुधावली क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही.टीला फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र टीला, सिरसौद एवं सुनारी उपकेन्द्र से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एचटी उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।