राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ,
शिवपुरी/
पूर प्रदेश के साथ शिवपुरी जिले में भी 31 जनवरी को राष्ट्रीय पल्स पोलियो
अभियान का शुभारंभ किया गया। पोहरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोक
निर्माण विभाग राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा नेे बच्चों को पोलियो
की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान
रजत जयंती के अवसर पर जिला चिकित्सालय में जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम
द्वारा बच्चों को दवा पिलाकर अभियान शुरू किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा
एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल
अधीक्षक डॉ.पी.के.खरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर, आर.एम.ओ
डॉ.राजकुमार ऋषीश्वर, उप विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्रीमती विजयलक्ष्मी
जेऊरकर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.शीतल प्रकाश व्यास, डीसीएम श्री आनंद
मोहन माथुर, एलडीसीएमआईएस श्री सुनील जैन उपस्थित थे।
इस अभियान के
अन्तर्गत जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस
अभियान में 2 लाख 80 हजार अनुमानित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलवाई
जाएगी। इसके लिये जिले भर में 1957 बूथ बनाये गये है, जिनमें 56 ट्रांजिट
बूथ जो कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्डों एवं 40 मोबाईल टीम के माध्यम से
घूमंतू जातियों सडक निर्माण, केशर, ईट-भट्टो पर स्थित माइग्रेटिंग जनसंख्या
में पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इस अभियान में करीब 4800 कर्मचारी व 250
सुपरवायजर की ड्यूटी लगाई गई है। जिला स्तर से एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन
के द्वारा मॉनीटरिंग की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
अधिकारी डॉ ए.एल.शर्मा ने बताया कि आज से 25 वर्ष पूर्व जब राष्ट्रीय पल्स
पोलियो अभियान का प्रथम चरण आयोजित किया गया था, तब जिला चिकित्सालय में
पदस्थ श्रीमती अलका श्रीवास्तव, ए.एन.एम. श्री
मधुर श्रीवास्तव के पुत्र
श्री हार्दिक श्रीवास्तव को पहली बार पोलियो की प्रथम खुराक दी गई थी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर द्वारा समस्त जनसमुदाय से अपील की गई
है कि अपने 0 से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को बूथ पर ले जाकर पोलियों की
दो बूंद अवश्य पिलवायें व 01 फरवरी एवं दो फरवरी को छूटे हुये बच्चों को
घर-घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
विकासखण्ड स्तर पर भी पिलाई गई दवा
जिले के सभी विकास खंडों में भी रविवार को बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई
गयी। सामु.स्वा.केन्द्र सतनवाडा में मण्डल अध्यक्ष श्री जशराम वैश्य,
विकासखण्ड नरवर में वार्ड कमांक 12 में पूर्व विधायक श्री जसवंत जाटव एवं
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर.आर.माथुर, विकासखण्ड बदरवास में अपना घर आश्रम
एनजीओ अध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एच.बी.
शर्मा, विकासखण्ड करैरा में जनपद अध्यक्ष श्रीमती वती आदिवासी एवं खण्ड
चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा, विकासखण्ड खनियाधाना में खण्ड चिकित्सा
अधिकारी डॉ.अरूण झास्या, विकासखण्ड पिछोर में पार्षद श्री अशोक लिटोरिया
एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.संदीप सांडे, विकासखण्ड कोलारस में समाजसेवी
श्री जितेन्द्र शिवहरे, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अल्का त्रिवेदी द्वारा
अभियान शुरू किया गया।
समाचार क्रमांक 144/2021 ---00---