इस दौरान जिले के समस्त तहसीलों में एससी, एसटी व ओबीसी एवं माइनॉरिटी समाज को एकजुट करने एवं 2021 की जातिगत जनगणना कराने एवं इन वर्गों के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार उत्पीडऩ और बलात्कार जैसी जघन्य घटनाओं को रोकने हेतु प्रदेश स्तर से कोई ठोस रणनीति बनाई जा कर इन वर्गों का ठोस संरक्षण प्रदान किया जावे। इन सब गंभीर मुद्दों पर विस्तृत विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए।
बैठक में ओबीसी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश धाकड़, अजाक्स संगठन के जिलाध्यक्ष कमल कोडे, अपाक्स से जिलाध्यक्ष दुबेजी बाथम, ओबीसी यूनाइटेड फ्रंट के जिलाध्यक्ष एडवोकेट रामस्वरूप बघेल, यात्रा संयोजक प्रकाश रावत, अपाक्स महासचिव मोहम्मद राशिद, कोषाध्यक्ष राजाराम जाटव एवं रमेश चंदबागरी, संभागीय उपाध्यक्ष होतम सिंह बघेल, एडवोकेट बृजेश धाकड़, भगवती प्रसाद, कबीर, वाइसराम धाकड़ अधीक्षक, दिवाकर, रमेश धाकड़ सहित आदि प्रमुख लोग उपस्थित हुए