शिवपुरी। कोतवाली
थाना क्षेत्र के एबी रोड स्थित संतुष्टि के सामने एक ऑटो चालक ने लापरवाही
से ऑटो चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक घायल हो गया।
पुलिस की जानकारी के अनुसार फरियादी गुरुवार को शाम 4 बजे अपने दोस्त दीपक
के जाटव के साथ बाइक पर सवार होकर ग्वालियर बायपास से ठकुरपुरा जा रहा था।
संतुष्टि के सामने पहुंचते ही सामने की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ऑटो
क्रमांक एमपी 33- आर- 3245 के चालक ने लापरवाही से ऑटो चलाते हुए बाइक को
टक्कर मार दी, जिससे फरियादी के हाथ-पैर चोटिल हो गए। फरियादी ने थाने
पहुंचकर आरोपित ऑटो चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।