पोहरी। पाेहरी के खेड़ा गांव का 62 साल का बुजुर्ग मजदूरी करने घर से निकला था। शाम को घर नहीं आया तो परिजन तलाशने निकले। दूसरे दिन देर शाम को बुजुर्ग का शव सरजापुर गांव के एक कुएं में पड़ा मिला है।
हल्केराम (62) पुत्र बाबूराम जाटव निवासी ग्राम खेड़ा 4 जनवरी की सुबह मजदूरी करने की कहकर घर से निकला था। शाम को जब हल्केराम घर नहीं लौटा तो परिजन ढूंढने निकले। दूसरे दिन 5 जनवरी की शाम सरजापुर गांव के एक कुएं में हल्केराम का शव पड़ा मिला।