पिछोर। शासकीय
छत्रसाल महाविद्यालय के वनस्पति विभाग में शुक्रवार को विषय विशेषज्ञ
व्याख्यान सम्पन्न हुआ। इसमें विशेषज्ञ के रूप में जीवाजी विश्वविद्यालय के
वनस्पति अध्ययन शाला के पूर्व प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. आरएम अग्रवाल
रहे। डॉ. अग्रवाल ने प्रतिभागियों को एमएससी तीसरे सेमेस्टर के प्रथम
प्रश्नपत्र के टॉपिक स्टेमेन ओरिजिन एंड इवोल्यूशन तथा कार्पल इवोल्यूशन'
पर विस्तृत व्याख्यान दिया। महाविद्यालय के विश्वबैंक परियोजना प्रभारी डॉ.
अक्षय जैन ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शा पीजी महाविद्यालय गुना,
मुरैना, केआरजी महाविद्यालय ग्वालियर, एसएलपी महाविद्यालय ग्वालियर, शा
श्योपुर महाविद्यालय एवं शा.छत्रसाल महाविद्यालय, पिछोर के 50 से ज्यादा
विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। महाविद्यालय के संरक्षक प्राचार्य डॉ. केशव
सिंह जाटव जी के निर्देशन में यह व्याख्यान आयोजित हुआ।