पिछोर। पिछोर थाना क्षेत्र के तहत बीएफएफआर रेंज के अंदर घुसकर एक युवक ने फायर कर दिया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहनसिंह ठाकुर निवासी बिलरई बीते रोज बीएफआर रेंज के अंदर घुस गया। जब जवानों ने उसे रोका तो उसने अपनी बंदूक से फायर कर दिया और भाग गया। घटना की शिकायत थाने में दर्ज करवाई गई जहां पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर मोहनसिंह बिलरई को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया तथा मामले में आम्र्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।