शिवपुरी। पिछोर
थाना क्षेत्र के ग्राम दवियाकला में विलैयादांत मंदिर की गौशाला में एक
युवक ने मवेशी के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद
युवक ने आरोपित को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस गौशाला
पहुंची और युवक को गिरफ्तार किया। फरियादी जितेंन्द्र पुत्र विजयराम यादव
निवासी दवियाकला ने बताया कि वह विगत 9 जनवरी को रात 9 बजे विलैयादांत
मंदिर की गौशाला के पास बैठा था, तभी उसने गांव में रहने वाले दिनेश उर्फ
गौरा कलावत को गौशाला में मवेशी के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का प्रयास
करते हुए देखा। जब आवाज लगाकर आरोपित को बुलाया तो उसने भागने का प्रयास
किया, लेकिन फरियादी ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर
पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित
के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया।