शिवपुरी। पिछोर
थाना क्षेत्र के पिछोर-दिनारा रोड स्थित करारखेड़ा मोड़ पर विगत 30 दिसंबर को
एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए बाइक को टक्कर मार
दी, जिससे बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए
भर्ती कराया गया है।
फरियादी बलवीर पुत्र रतन सिंह यादव निवासी बाचरौन चौराहा पिछोर की बेटी सपना विगत 30 दिसंबर ो को अपने जेठ सुदीप और जेठानी बेवी निवासी दतिया के साथ बाइक पर सवार होकर दतिया जा रही थी। पिछोर-दिनारा रोड स्थित करारखेड़ा मोड़ पर पहुुंचते ही सामने की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही बरतते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल ीिा भिजवाया। जहां डॉक्टर ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर ग्वालियर रेफर कर दिया। शनिवार को थाने पहुंचकर फरियादी ने आरोपित ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया।