ग्वालियर। 31.01.2021 / ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर पिछले एक महीने से किसान आंदोलन के समर्थन में चल रहे धरने में बैठे लोगों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। करीब सौ की संख्या में आये कुछ लोग आक्रोशित हो गए। हाथ में तिरंगा लिए आये लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। वे अपने हाथ में क्रांतिकारी हिंदू दल का बैनर लिए हुए थे
उन्होंने धरना दे रहे लोगों पर अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि उपद्रवी लोगों ने सरदार भगत सिंह की तस्वीर फाड़ दी, बाबा साहब का बैनर फाड़ दिया। ये लोग खुद को किसान बिलों का समर्थक बता रहे थे और किसान बिल समर्थन में नारे लगा रहे थे। अचानक हुए हमले का धरने पर बैठे लोगों ने भी जवाब दिया। खास बात ये है कि उपद्रवी तत्व आधे घंटे से ज्यादा समय तक बीच चौराहे पर उत्पात मचाते रहे
लेकिन पास में ही खड़ी पुलिस की FRV वहाँ नहीं पहुंची। धरना दे रहे लोगों ने आरोप लगाया है कि सरकार के इशारे पर भाजपा और RSS के लोगों ने यहाँ उपद्रव किया है, लोगों को जातिगत गालियाँ दी हैं, महिलाओ से अभद्रता की है। इनपर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। उधर पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच कर कार्र वाई की जायेगी।