जानकारी के मुताबिक गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ विज्ञान विषय के शिक्षक दिनेश (38) पुत्र रामस्वरूप चौधरी निवासी निजामपुर मगरौनी शनिवार की शाम अपने मोबाइल पर गूगल पे से मोबाइल नंबर पर रीचार्ज कर रहे थे। 599 के तीन बार रीचार्ज की कोशिश में पैसे तो कट गए, लेकिन रीचार्ज नहीं हुआ। इसे लेकर शिक्षक ने इंतजार करने की बजाय गूगल पर जाकर गूगल पे कस्टमर केयर नंबर सर्च कर लिया। उस नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या बताई। ठग ने विश्वास में लेकर कहा कि दो मिनिट में आपके पैसे वापस खाते में पहुंच जाएंगे। इसके लिए ठग ने मोबाइल पर एक लिंग भेजी और कहा कि ओटीपी नंबर दे दें। जैसे ही ओटीपी शेयर की, खाते से एक-एक करके तीन बार में 35 हजार 802, 19 हजार 905 और 1 हजार 925 रुपए खाते से कट गए। कुल 57 हजार 632 रुपए की ठगी हुई है।
हालांकि शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने ठगी के आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।