पिछोर। पिछोर के युवक को धमकी देकर 50 हजार रुपए मांगे। बुलाने पर युवक बताई जगह पर पहुंच गया और धमकी देने वाले को पकड़ लिया। पुलिस को सूचना देकर कट्टे के साथ सुपुर्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक शिवम (18) पुत्र मोहन भट्ट निवासी पिछोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि राजविंदर सरदार ने फोन पर धमकी देकर 50 हजार रुपए मांगे।
उसके बुलाने पर खनियांधाना रोड पिछोर पर शिवम मौके पर पहुंच गया, जहां कट्टे के साथ राजविंदर मिला। शिवम ने कट्टा छीनकर राजविंदर को पकड़ लिया और पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने राजविंदर के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।