ग्वालियर : 10.01.2021 / दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में आज कांग्रेस ने ग्वालियर में धरना दिया। इंदरगंज पर ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र का धरना प्रदर्शन आयोजित हुआ। कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार की अगुवाई में आयोजित धरने में सैकड़ों की तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे। कांग्रेसियों ने दिल्ली आंदोलन के समर्थन में नारेबाजी की और केंद्र सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग की है। कांग्रेसियों का कहना है, कि आगामी 15 जनवरी को ग्वालियर महानगर का विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।