करैरा की महुअर कॉलोनी में परचून दुकान पर महिला
दुकानदार व उसके भतीजे पर बाइक से आए तीन बदमाशों ने बंदूक अड़ा दी। कट्टा
दिखा कर बदमाश दस हजार रुपए लूटकर ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की
छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पूजा लोधी (22) पत्नी रवि लोधी निवासी गेट नंबर-1 के पास महुअर कॉलोनी करैरा परचून की दुकान संचालित करती है। पूजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 जनवरी की रात करीब 8 बजे तीन बदमाश बाइक से दुकान पर आए और सिगरेट मांगी।
तीनों ने सिगरेट पी और आसपास कोई नहीं होने पर दो बदमाश दुकान के अंदर घुस आए। बदमाशों ने पूजा लोधी और उसके भतीजे सुवेंद्र लोधी (18) पर बंदूक तान दी और दुकान में रखे 10 हजार रुपए लूटकर ले गए। पुलिस ने शनिवार की रात केस दर्ज कर मामला विवेचना में लेने के साथ ही बदमाशों को पकड़ने के लिए अपने मुखबिरों को लगा दिया है।