शिवपुरी। खबर फिजीकल थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां केपीसिंह की कोठी के पास बनी टंकी पर एक युवक चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई और लोगों ने फिजीकल थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही तुरंत फिजीकल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। बता दें कि इसी टंकी से एक युवती ने भी कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
टंकी पर चढ़े युवक का नाम भूपेंद्र गुप्ता बताया जा रहा है जो नगर पालिका की कारगुजारियों के चलते परेशान हो गया और उसने ऐसा कदम उठाया। युवक भूपेंद्र को नगर पालिका से आवास की राशि स्वीकृत नहीं की गई इसके साथ ही कई समस्याए थीं जिससे परेशान होकर वह पानी की टंकी पर चढ़ा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवक को टंकी से नीचे उतरवाया और उसे थाने ले गई।