शिवपुरी। एसपी राजेशसिंह चंदेल ने चार उपनिरीक्षक व दो सहायक उपनिरीक्षक को इधर से उधर किया है। इनमें विजय खत्री को थाना कोलारस से चौकी प्रभारी लुकवासा बनाया गया है। वहीं उनि नीरज राणा को लुकवासा से भौंती, अंशुल गुप्ता को पुलिस लाइन से करैरा, गजेंद्रसिंह धाकड़ को लाइन से बदरवास थाना स्थानांतरित किया गया है। वहीं सउनि रामनिवास शर्मा को पुलिस लाइन से थाना देहात, संतोष भार्गव को कोतवाली से फिजीकल थाना स्थानांतरित किया गया है।