शिवपुरी: शिवपुरी के
जिला पाॅवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में वन विद्यालय में आयोजित
पाॅवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में शिवपुरी के दीपक शर्मा ने प्रथम स्थान
हासिल किया है उन्होंने अपने वजन के प्रतिभागियों में पहला स्थान हासिल
हासिल किया है साथ ही सभी वगों की पाॅवर लिफ्टिंग काॅम्टीशन मंे भी पहला
स्थान हासिल किया है। दीपक शर्मा ने अपने इस प्रदर्शन से 9 जनवरी को
शिवपुरी में ही आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान बना
बना लिया है। उन्होंने बेंच पे्रस में 135 किग्रा, स्क्वाट में 160 किग्रा,
डेडलिफ्ट में 195 किग्रा इस तरह कुल 490 किग्रा वजन उठाया। दीपक शर्मा की
इस सफलता पर उन्हें उनके मित्रों ने बधाई दी है।