शिवपुरी। नगरीय निकायों के सभी खाते संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास के ई-नगरपालिका पोर्टल से लिंक किए जाएंगे। नगरीय विकास एवं आवास के प्रमुख सचिव नीतेश व्यास ने सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश दिए हैं।
नगरीय निकायों के जरूरी बैंक खातों को बंद कर लेखा नियमों के तहत प्रावधानित खाते ही संधारित करने को कहा है। नगरीय निकायों में सभी प्रकार के आय-व्यय ई-नगरपालिका के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही होंगे। कैशबुक, बैलेंस शीट तथा लेखांकन संबंधी सभी कार्य ई-नगरपालिका पोर्टल से ही होगा। नगरीय निकायों में एक ही कैशबुक संधारित होगी और हर योजना के लिए अलग-अलग लेजर रहेंगे।