शिवपुरी। जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा एंटोनी नितिन राजा पुत्र एमजी राजन निवासी शिवपुरी ने प्रो. राजीव जैन के मार्गदर्शन में अपनी मेहनत और लगन से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।
नितिन के शाेधकार्य का शीर्षक फेब्रिकेशन ऑफ नेनोकॉम्पोसिटस एण्ड देअर एपलीकेशन एस सेंसरस फॉर स्टडी ऑफ एंटीऑक्सीडेंट रहा। इसके लिए उन्होंने भिन्न-भिन्न प्रयोग किए। नितिन की इस उपलिब्ध पर परिवार के साथ-साथ जीवाजी विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों एवं सहपाठियों ने बधाई दी है।