विश्व विकलांग दिवस के मौके पर बच्चों को बांटे गए उपहार
सामाजिक न्याय विभाग और मंगलम संस्था ने किया आयोजन
शिवपुरी। शिवपुरी
में गुरुवार को विश्व विकलांग दिवस के मौके पर दिव्यांग बच्चों को उपहार
बांटे गए। जिला विकलांग एवं पुनर्वास केंद्र में सामाजिक न्याय विभाग और
दिव्यांगजनों के लिए काम करने वाली मंगलम संस्था के द्वारा यहां पर विश्व
विकलांग दिवस मनाया गया। इस मौके पर बच्चों को उपहार और मिष्ठान का वितरण
किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाए गए इस कार्यक्रम में दिव्यांग
बच्चों ने गाने भी गाए।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग के
उपसंचालक सुबोध दीक्षित मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में
मंगलम संस्था के पदाधिकारी कोषाध्यक्ष दीपक गोयल, सह सचिव राजीव
श्रीवास्तव, मनोज निगम सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे। इस मौके पर
सामाजिक न्याय विभाग के भी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे जिन्होंने
दिव्यांग बच्चों को उपहार वितरित किए। गौरतलब है कि मंगलम संस्था में
दिव्यांग बच्चों के लिए स्कूल का संचालन किया जाता है जिसमें 25 दिव्यांग
बच्चे पढ़ते हैं। इन दिव्यांग बच्चों को विश्व विकलांग दिवस के मौके पर
उपहार वितरित किए गए।