![]() |
file photo |
जानकारी के अनुसार महंत दयागिरी महाराज और पुजारी शंभूगिरी महाराज मंदिर पर पूजा करने के बाद बुधवार गुरूवार की रात पट बंद कर चले गए थे। गुरूवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी शंभूगिरी महाराज वहां पहुंचे तो उन्हें मंदिर में लगी तीनों दान पेटियों के ताले टूटे हुए मिले।
जब उन्होंने दान पेटी का दरबाजा खोलकर देखा तो दान पेटी में रखी चढ़ोत्तरी गायब थी। चोरों ने भगवान शंकर की गुफा का ताला भी तोड़ा। लेकिन वहां वह चोरी नहीं कर सके। पुजारी को दान पेटी के साथ-साथ गुफा में लगे दरबाजे का ताला भी टूटा हुआ मिला। मंदिर से जुडे भक्तों ने चोरी की घटना की निंदा करते हुए चोर को शीघ्र पकडऩे की मांग की है।